बड़ागांव थानाक्षेत्र के बसनी गांव में एक विवाहिता को ससुराल वालों ने दहेज में पांच लाख रुपए की मांग पूरी न होने पर इतना पीटा की उसका पैर टूट गया। इतना ही नहीं उसे घर से भी निकाल दिया गया। इस ममाले में पीड़ित पक्ष ने ससुराल पक्ष पर मुकदमा दर्ज कराया है।
जैतपुरा थाना अंतर्गत औसानपुर निवासी स्व0 चित्रशंकर विश्वकर्मा की पुत्री रीता की शादी छह मई 2011को बड़ागांव थानाक्षेत्र के बसनी गांव निवासी धर्मेन्द्र के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी में मोदी दहेज लेने के बाद भी पांच लाख की मांग की जा रही थी।